साल्हेवारा । ख्वाइश चौरे पिता विजय चौरे माता लक्ष्मी चौरे ग्राम खादी द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हाई स्कूल परीक्षा गव परिणाम में 558 अंक प्राप्त का विद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षक गणों, विद्यालय , माता पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। ख्वाइश चौरे ने बताया कि वह सिर्फ पढ़ाई में ध्यान दिया अनावश्यक रूप से मोबाइल से दूर रहा जो कि अन्य पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा है।

ख्वाइश ने अपनी मां लक्ष्मी चौरे को सफलता का श्रेय दिया साथ ही अपने पिता विजय चौरे जी को, और सभी अपने विद्यालय के आदरणीय शिक्षक जन का योगदान बताया। ख्वाइश के पिता विजय चौरे जो पेशे से पटवारी है बताया कि वह व्यस्तता के वजह से अपने पुत्र के पढ़ाई के लिए वक्त नहीं दे पाता लेकिन ख्वाइश सुरु से मेधावी रहा और पढ़ाई के प्रति विशेष लगाव है बताया तथा वह अपने पुत्र के सफलता के योगदान में भागीदार सभी आदरणीय टीचर्स को तहदिल से धन्यवाद किया।

आज वनांचल पीछे नही यह साबित किया ख्वाइश ने जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। कक्षा में दूसरा स्थान भूमिका चौरे का है जो 507अंक हासिल किया। भूमिका के पिता गोपाल चौरे माता सरिता चौरे निवासी खादी ने बताया कि भूमिका बहुत मेहनती है पढ़ाई को अपने लक्ष्य बनाई है। दोनो सफल विद्यार्थी को बधाई देने क्षेत्र के लोग पहुंच रहे है

सभी ने बधाई और उज्ज्वल भविष्य का कामना व्यक्त किए। पटवारी राजेंद्र साहू, निखलेश सिवना, नवजोत भाटिया, और रामश्याम पटेल, विनय मेश्राम, शुभम शर्मा, अंकित अग्रवाल, उत्तम कुमार भट्ट, रिंकू पांडे और सभी टीचर्स और पालक गण, क्षेत्रवासीयो ने उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते बधाई दिए।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










