धमतरी । महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चंद घंटे में मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल थाना मगरलोड क्षेत्र में प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पेश किया कि 7 मई को अपने किराये के मकान से नहाकर अपने कमरे में वापस जा रही थी।
तभी आरोपी राजकुमार पटेल उसके पीछे-पीछे कमरा अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर दिया और प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। वही घटना के संबंध मे किसी को भी बताने पर उसके पेट में पल रहे 3 माह के बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में धारा 376, 506 कायम कर विवेचना में लिया गया। और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी मगरलोड ने विवेचना दौरान आरोपी राजकुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
वही आरोपी राजकुमार पटेल उम्र 38 साल निवासी कोरबा को हाल मुकाम मगरलोड को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया।










