शराब घोटाले के विरोध में मुख्यमंत्री सहित आबकारी मंत्री का पुतला दहन

खैरागढ़ । छत्तीसगढ़ मे 2000 करोड रू. के शराब घोटाला के विरोध में प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिला भाजपा एवं महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन पुराना बस स्टैंड खैरागढ़ किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रांत सिंह सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। बता दे कि छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर ईडी ने बड़ा दावा किया है।

श प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य में बेची गई शराब की ‘हर बोतल’ पर ‘अवैध रूप’ से पैसा लिया गया है। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर की अगुवाई वाले शराब सिंडिकेट ने दो हजार करोड़ रुपये के ‘अभूतपूर्व’ भ्रष्टाचार किया है। इसके खिलाफ ईडी के पास सबूत हैं।

रिपोर्टर – राशिद जमाल सिद्दीकी