अपनी समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय……!!


गंडई । ग्रामीण के लोग पहुँचे एसडीएम कार्यालय अपनी समस्याओं को लेकर इनके साथ भिर्गेश यदु मोहसिन खान रंजीत सिंह चंदेल देखा जाए तो कांग्रेस की सरकार में कहा जाता है हर तरफ विकास ही विकास हो रहा है मगर ग्राम पंचायत भुर भुस्सी का आश्रित यह गांव है

बेंद्री जहां सड़क पुल पुलिया भी नहीं है आज ग्रामवासी गंडई एसडीम ऑफिस सैकड़ों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे सभी पहुंचे अपनी मांगों को लेकर लोगों ने एसडीएम मैडम को ज्ञापन सौंपा और अपनी बातों को उनके सामने रखी इस गांव में सड़क नहीं है और यह गांव दो नदी के बीच में है जिसकी वजह से स्कूल जाने में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है

खास तौर पर बरसात में अगर कोई बीमार है तो इलाज के लिए केसे गांव से लाया जाए इनकी समस्या को सरकार में बैठे लोग समझे और जल्दी ही इनकी सम्सायो का समाधान किया जाए यही इनकी मांग है एसडीम में ने कहा कि आप की जो भी समस्या है सरकार तक पहुंचायेगी और समस्या का समाधान भी किया जायगा।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी