पानी के संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा ! कलेक्टर को ज्ञापन…

रायगढ़ । जिले में गहराते जल संकट की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। शहर में अमृत जल मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइनों में बहने वाले पानी का एक बूंद भी ना मिलने के बाद भी निगम द्वारा थमाए गए बिल को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है। आम आदमी पार्टी के रायगढ़ जिला अध्यक्ष भरत कुमार दुबे द्वारा संयुक्त कलेक्टर को जल संकट की स्थिति को बदलाते हुए त्वरित निराकरण करने की मांग की गई है।

कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र में दिनोंदिन गहराता जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिए दौड़ भाग करनी पड़ रही है भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके जल संकट की चपेट में आ गए हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों की समस्या दिनोंदिन बढ़ रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल संकट प्रभावित गांव में पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग कलेक्टर से की गई है।