विधायक यशोदा वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 126 हितग्राहयों को अनुज्ञा पत्र वितरण किया…..

खैरागढ़ । नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ में विधायक यशोदा वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 126 हितग्राहयों को अनुज्ञा पत्र वितरण किया। कहा कि अब वार्ड वासियों को आ वास बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

इसके लिए पालिका प्रशासन हितग्राहियों को चार किश्तों में राशि भेजेगी। बता दे की पालिका में 1775 प्रधान मंत्री आवास स्वीकृति के लिए मांग किया गया जिसमे 1093 स्वीकृत हो चूका है। वही 700 के आसपास डीपीआर अभी और स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि आवास निर्माण के दौरान किसी भी अधिकारी कर्मचारी को पैसा नहीं देना है

यदि कोई भी अधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो सीधा मुझसे संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान सीएमओ सूरज सिदार सहित अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व पार्षद गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी