रायगढ़ । पुसौर- किसी भी समाज में सामाजिक एकता समाज को सृदृढ़ता और मजबूती प्रदान करते हुये एक अच्छे और अनुशासित समाज निर्माण की परिकल्पना को साकार करती है जिससे समाज के लोगो को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधि में अनेक लाभ तो प्राप्त होता ही है साथ में राजनीतिक दृष्टि से भी समाज को आगे बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका होता है।
उपाध्यक्ष गुरुचरण प्रधान, सचिव गुरूदेव गुप्ता कोषाध्यक्ष आद्यराम गुप्ता, सह सचिव मुरलीधर गुप्ता सहित कार्यकारणी का गठन

इसी परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ कोलता समाज आंचलिक शाखा पुसौर के पदाधिकारीयो का पाँच वर्ष कार्यकाल पुर्ण होने से नवीन पदाधिकारीयो का चुनाव निर्वाचन अधिकारी बैकुंठ नाथ गुप्ता ,गुणमणी गुप्ता, अशोक गुप्ता, मायाराम गुप्ता द्वारा विधिवत नामांकन व चुनाव की अन्य प्रक्रिया संपन्न करवाया गया हालांकि सभी पद सर्व सम्मति से निर्विरोध चुना गया है ।
रामचंडी मन्दिर परिसर तुरंगा में सर्व प्रथम समाज के आराध्य देवी श्री श्री रणेश्वर राम चण्डी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ जिसमें निर्वाचन अधिकारी बैकुंठ गुप्ता द्वारा संबोधित करते हुये पुरे प्रक्रिया के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया इस चुनाव प्रक्रिया में विकास खंड पुसौर के सभी सात शाखा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव ,सह सचिव सहित समाज के सैकड़ों प्रबुध्द जन उपस्थित रहे चुनाव प्रक्रिया में सर्व सम्मति से सभी पद निर्विरोध चुना गया।
शाखा सभा के पदाधिकारी सहित सैकड़ो लोगो की उपस्थिति में चुनावी कार्य हुआ संपन्न
जिसमें जगन्नाथ प्रधान को अध्यक्ष चुना गया , गुरुचरण प्रधान को उपाध्यक्ष, गुरूदेव गुप्ता को सचिव आद्याराम गुप्ता को कोषाध्यक्ष एव मुरलीधर गुप्ता को सह सचिव के रूप चुना गया । महिला पदाधिकारी में दो सदस्यों को मनोनीत किया गया एव कर्मचारी प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ , न्यायिक प्रकोष्ठ के रूप में संगठन को विस्तार कर मजबूत किये जाने पर विचार प्रस्तावित रखा गया है।
चुनाव उपरांत पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया पश्चात श्री गुप्ता अपने उद्बोधन में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए यह आश्वस्त किया गया कि वे समाज के प्रति हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे।सभा को ब्रजेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, परमानंद गुप्ता,शुक्लाम्बर गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया अंत मे नव निर्वाचित अध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान द्वारा संबोधित किया गया
जिसमे उनके द्वारा समाज को एकता में रहकर मिलजुल काम करने के साथ सामाजिक, संस्कृति, एवं धार्मिक गतिविधि में सदैव समाज हित में काम करने व राजनीतिक दृष्टि से समाज को लाभ दिलाने व शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उत्साहित करने ,संस्कारवान बनाने हेतु प्रशिक्षण देने व केरियर मार्गदर्शन शिविर लगाकर समाज हित में तन मन धन से काम करने को कहा गया ।

इस कार्यक्रम में ब्रजेश गुप्ता, संभागीय पदाधिकारी, महेश गुप्ता तात्कालिक अध्यक्ष, रमेश गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा डूमरमुडा, सुरेश गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा जकेला, शुक्लाम्बर गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा महलोई, शौकीलाल गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा पुसौर, दुष्यंत कुमार गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा तेतला, अवधेश गुप्ता अध्यक्ष शाखा सभा छिछौर उमरिया , श्री देवार्चन भोय अध्यक्ष शाखा सभा पडिगाव , प्रत्येक शाखा के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, समाज के प्रमुख ,कर्मचारी वर्ग सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे अंत में सभी समाज के प्रति दृढ़ और कृत संकल्पित होकर काम करने की पवित्र विचार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।










