सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि “जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने डीआरजी की गश्त टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गई”।
घटनास्थल से मिले दो नक्सलियों के शव
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गोलीबारी खत्म होने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से दो नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान गोलापल्ली लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड (LOS) के सक्रिय कमांडर कमांडर मडकम ऐरा और इसी संगठन के डिप्टी कमांडर मडकम भीमे के रूप में हुई है।
दोनों नक्सलियों पर कुल 11 लाख का था इनाम
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली ऐरा पर आठ लाख रुपये का इनाम था, जबकि भीमे के सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम था. वहीं अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

1 मई को दो ट्रकों में लगा दी थी आग
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि “इससे पहले एक मई को नक्सलियों ने सुकमा जिले के इट्टापारा इलाके में निर्माण कार्य में लगे दो टिप्पर ट्रकों में आग लगा दी थी. घटना फूलबागदी थाना क्षेत्र की है. एसपी शर्मा के मुताबिक तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया और फूलबगड़ी थाने लाया गया”।










