भाजपा ने निकाली रिश्वत की बारात बैंड बाजे के साथ….!!

गंडई आज गंडाई के रेस्ट हाउस से भाजपा के नेता खम्मन ताम्रकार के नेतृत्व में सैकड़ों किसान के साथ निकली रैली तहसील कार्यालय पुहचे नारे लगाते हुए तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो इनका कहना है ।

तहसील ऑफिस में कोई भी किसान अपने काम के लिए जाता है तो बगैर रिश्वत के किसी का काम नहीं किया जाता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है चरम सीमा पर कर दिया गया है रिश्वत खोरी की हर जगह पैसा दो इन मामलों को लेकर किसान नेता खम्मन ताम्रकार सुधीर गोलछा राकेश ताम्रकार ,संजय अग्रवाल, भिकु हिरवानी ,सरपंच छाया वर्मा दूजे राम वर्मा ,लीला राम साहू सुखराजी समस्त किसान भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

तहसील ऑफिस में बैरिकेट लगा दिया गया था कि अंदोल कारी अंदर ना आ सके पुलिस बल भी तैनात थे किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सके भाजपा के नेता खम्मन ताम्रकार ने कोशिश की थी बेरीकेट को पार करने की मगर पुलिस ने रोक दिया फिर एसडीएम मैडम रेणुका ratre इन से मिली पूरी बात सुनी एसडीएम मेरा कहना है कि आप सबूत दो किसान से रिश्वत मांगी गई है ।

और किसने मांगा है मै अभी उसके खिलाफ करवाई करुगी। वहीं बोली अगर कोई भी रिश्वत मांगता है तो मुझे बताए में उसके साथ कार्रवाई करुगी ।मगर किसी पर झूठा इल्ज़ाम ना लगाएं किसानों जी फसल का भी सर्वे के लिए 3 का समय मांगी है खमन ताम्रकार का कहना है कि राजस्व विभाग में बगैर लेन देन के कोई काम नहीं होता इस पर लगाम लगाई जाए ।

फिर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और प्रदर्शन ख़तम किया गया देखा जाए तो किसान नेता खम्मन ताम्रकार किसानों के लिए हर समय तैयार रहते है उनको इंसाफ दिलाने को हमेशा खम्मन ताम्रकार किसानों के लिए उनको इंसाफ दिलाने को मैदान में डटे रहते है।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी