विश्वदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बजरंग दल द्वारा खूब हंगामा मचाया गाया…!!

दुर्ग। रविवार की सुबह दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित एक मिशनरी संचालित स्कूल विश्वदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बजरंग दल द्वारा खूब हंगामा मचाया गया, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस कार्यशाला के बहाने छोटे छोटे बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है ।

और सेक्स से संबंधित बातें बताई जा रही हैं, नाराज़ बजरंगियों ने पुलिस और शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन के आला अधिकारी के पहुँचते तक हंगामा मचाया, आपको बता दें कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा बिना किसी शासकीय अनुमति के तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

जिसे संबोधित करने बाहर से एक्सपर्ट को बुलाया गया है, सन 1969 से संचालित इस विश्वदीप स्कूल में 2015 से इस तरह की कार्यशाला का आयोजन 4 सौ रु शुल्क लेकर किया जा रहा है, जिसमें दुर्ग भिलाई के अलावा अन्य शहरों और जिलों के आठवीं और बारहवीं क्लास के बच्चे शामिल किये जाते हैं, धर्मांतरण की बात पर पास्टर का कहना है।

कि यह आरोप निराधार है, नैतिक ज्ञान की बात बच्चों को बताई जा रही है, वहीं बजरंगियों का कहना है कि छोटे बच्चों को सेक्स की बातें बताना कितना उचित है, और प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार बिना किसी परमिशन के इस तरह की कार्यशाला अनुचित है ।