ग्राम पंचायत खजरी में गौठान भूमि पूजन का कार्यक्रम विधायक के करकमलों संपन्न किया


खैरागढ़ । इन दिनों विधायक अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं,जहां वो विभिन्न कार्यक्रम मे शामिल हो रही हैं वहीं क्षेत्र की समस्या का भी निराकरण कर रही हैं , विधायक यशोदा निलंबर वर्मा ग्रामपंचायत खजरी में गौठान भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया

इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में विधायक ने अपने भाषण में ग्राम पंचायत खजरी में सीसी रोड के लिए 3 लाख की घोषणा की और साथ में जैतखाम के लिए 1 लाख की भी घोषणा की ,साथ ही उन्होंने कहां कि मैं आपके साथ खडी हूँ ,उन्होंने यह बात भी कहीं कि इस क्षेत्र के विकास जो सपना वर्मा जी देखा था उसे आप सब साथ पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी ।

किसानों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा जो ग्रामीण आम जनमानस अपनी समस्या को विधायक के सामने रखे, आप सब का विकास ही हमारा मकसद जिसें हम सभी भूपेश बघेल साथ पूरा करेंगे।

इस कार्यक्रम में लीला मंडावी गमन साहू शैलेंद्र वर्मा हेमकालयनी तोड़े मधु नेताम आशादीप सिंह शैलेंद्र मिश्रा पार्क को स्वयं कल्याणी आवाज वर्मा उमेश वर्मा धन सिंह वर्मा वर्मा वर्मा पारख वर्मा विनोद वर्मा यूटुबर वीरेंद्र गिरी माखन चंदेल चेतन वर्मा सुखराम और ग्रामपंचायत खजरी के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे देखा जाएं तो यशोदा निलमबार वर्मा लगातार छेत्र का दौरा कर रही है जिनकी हो समस्या है उसका भी समाधान कर रही है विकास का कही ना रुके पूरे विधान क्षेत्र का विकास हो यही इनकी सोच है

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी