गंडई । देखा जाए तो यह मामला 2016 का है। ग्राम खौडा के 50 परिवार के लोगो को बहिष्कृत कर दिया गया मगर उनकी आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं एक आरटीआई लगाकर जानकारी मांगने की मिली सजा यादों परिवार के 8 पटेल परिवार के 40 को किया गया बहिष्कार गांव में ना समान और ना ही कुआ से पानी लाने का अधिकार है ।
8 घंटे ना पानी ना दाना बैठे रहे धरने पर भूके प्यासे
गांव से बहिष्कृत परिवार थाने के सामने बैठ कर अपने अधिकार के लिए उठाई आवाज़
आज थाने के सामने भिर्गश यदु आए इन परिवार के समर्थन में बोले मिलेगा इंसाफ इनके साथ मोहसिन खान रंजीत सिंह चंदेल ने अपनी आवाज़ बुलंद की मामला है सरपंच पति सुखदेव पटेल ने अपनी नब्लिग बेटी के नाम से मनरेगा मजदूरी में फर्जी तरीके से नाम भर के राशि हड़प कर किया उसी गांव का रामखिलावन ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी।
7 वर्ष हो गया मगर इंसाफ नहीं मिला
इसी बात को लेकर सरपंच पति सुखदेव पटेल ने बैठक बुलाकर रामखेलावन यादव से 50 हज़ार अर्थदंड लिया और 50 परिवार को गांव से बहिष्कार कर दिया पटेल समाज ने जब इनका साथ दिया तो उनसे भी एक लाख दंड लिया और 40 परिवार के लोगो का गांव से बहिष्कार कर दिया उस वक्त गंडई थाने में एसडीओपी को लिखित आवेदन दे कर जांच की मांग की जांच में सही पयागया फिर भी यह परिवार 7 साल से बहिष्कार का शिकार है।
इंसाफ की मांग लेकर थाने के सामने बैठ गए धरने में सुखदेव पटेल को गिरफ्तार किया जाए एसडीएम रेडुका रात्रे मोक पर पुहची एसडीओपी थाना प्रभारी सभी ने धरना खत्म करने की बात कही मगर भिर्गेस यादो धरने पर बैठे अपनी मांग पर डटे रहे जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला सहकारी केंद्री बैंक के अध्यक्ष नवाज़ खान मालूम हुआ वोह गंडई पहुंचे धरना स्थल पर वहां आकर पूरी जानकारी लिए और एसडीएम रेणुका रात्रे एसडीओपी थाना प्रभारी उसे इस मामले पर बात की है।
और जांच की बात कही अधिकारियों ने 1 सप्ताह का समय मांगा 1 सप्ताह में मामले की पूरी जांच की जाएगी जांच में जो भी दोषी होगा उसके साथ कार्रवाई की जाएगी वही नवा स्थान सतीश सिंघानिया लियाकत अली एसडीएम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की है फिर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया देखना है किया सप्ताह में इन 50 परिवार वालों को इंसाफ मिलेगा यही इंतजार सभी को रहेगा।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










