आज ग्राम ढाबा मे आम आदमी पार्टी के ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन….!!

गंडई सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष धनराज साहू के नेतृत्व मे किया गया जिसमे पूरे गंडई ब्लॉक से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ नें अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया इस अवसर पर जिला सचिव अजय सिंह नें कहा की अब क्षेत्र का आम आदमी अपने सुनिश्चित विकास के लिए मन बना चूका है

नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को शिक्षा स्वस्थय रोजगार जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने की जरुरत है आज का आम आदमी जातिगत और पूँजीवादी विचारधारा का समर्थक नहीं रहा वर्तमान समय मे जो मूलभूत समस्या बनी है वो अपने जमीनी स्तर पर एक बड़े बदलाव का संकेत है l

आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है आम लोग
आज ग्राम ढाबा मे आम आदमी पार्टी के ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन


जागरूकता गाँव गाँव तक पहुचे
ये कार्य पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपनी जिम्मेदारी मे ले रहे है आने वाला समय आम आदमी का होगा
कार्यक्रम मे ब्लॉक के ही चन्द्रशेखर पटेल, मनोज मिर्चे,
अशोक चंदेल, तोरण वर्मा, प्रभु साहू, गिरवर साहू, रमेश कुर्रे।


उबारन घृतलहरे सहित अनेक कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए lलगातार प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है आने वाले विधान सभा चुनाव में केजरीवाल जी का आप सभी का आशीर्वाद मिलेगा यही उम्मीद आप सभी से है छत्तीसगढ़ के विकास अब करेगी आम आदमी पार्टी आप सभी के आशीर्वाद से भाजपा कांग्रेस को आप सभी ने देख लिया और इनकी तना शाही को भी अब आम आदमी के आम आदमी पार्टी

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी