महासमुंद । महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सा में पिछले 8 दिनों ने 13 सदस्यायी परिवार जान बचाकर घर में अपने आप को बंद कर रखा है। कानून के रखवालों के पंगु होने से, दहशदगर्दों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
राजस्व के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव में बन गया है दहशत का माहौल। नारायण पटेल और उनका परिवार कमरे में 8 दिन से बंद है। पिछले 28 अप्रैल को रक्सा के सैडकों ग्रामीणों ने नारायण पटेल के घर में पत्थर बाजी कर हमला किया था। गुस्साए ग्रामीणों ने नारायण पटेल के घर सहित ट्रेक्टर, कार में फोड़ तोड़ किया था। तब से नारायण पटेल का परिवार घर में ही अपने आप को बंद कर रखा है।
विओहम आपको बता दें कि 1980 में नारायण पटेल के पूर्वजों के नाम गांव की कुछ एकड़ जमीन को दर्ज किया गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार यह जमीन आम निस्तारी के लिया था। नारायण पटेल और उसका पूरा परिवार इसी जमीन में रह कर अपना खेती बाड़ी कर रहे हैं।
1981 से अब तक पटेल परिवार के काबिज जमीन पर कब्जा है। कब्जे की जमीन की वजह से सन 1995 और 2003 में इसी तरह की घटना घटित हो गई है। इसके बावजूद राजस्व अमले इन इस विवाद का निपटारा नही किया। गांव में जिस तरह का माहोल है उसे देख कर ऐसा लगता है ।
कि आज नहीं तो तक गांव में जान माला की हानि होगी। विओ2प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्व बंदोबस्त त्रुटि सुधार के वक्त वीरेन्द्र सिंह, हरिलाल, मधुप्रसाद, वैधनाथ के नाम पटवारी हल्का नंबर 2.023 हेक्टर जमीन पटवारी हल्का नंबर 82/1 और अन्य नंबरों में नाम दर्ज किया गया है। जिसे रक्सा गांव के आम निस्तारी जमीन बता रहे हैं।










