बांग्लादेशी गिरोह के दो ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार….

दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने एक बांग्लादेशी गिरोह के दो ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिन्होंने कई राज्यों में बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम दे कर चोरी के पैसों को हवाला के जरिये बांग्लादेश पहुंचा दिया करते थे।

पकड़े गए दो चोरों में से एक घुसपैठिया चोर तो लीबिया में भी सजा काट चुका है,, दुर्ग पुलिस के अनुसार इनका गिरोह दुर्ग-बिलासपुर के अलावा खड़गपुर, भुवनेश्वर, सम्बलपुर, गोदिंया, मुबंई जैसे शहरों में भी सक्रिय है, इनके पास से फर्जी दस्तावेजों के साथ चोरी करने में काम आने वाले औजार और हज़ारों रुपये बरामद कर लिये गए हैं।

मौजूदा मामला सुपेला थाना अंतर्गत आने वाले स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है जहाँ एक जैन परिवार के घर से सोने चाँदी के जेवरातों के साथ लगभग 35 लाख रुपयों की बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले 22 वर्षीय मोह.हसमत खलीफा और 35 वर्षीय अलताफ हुसैन निवासी निवासी मदारीपुर को गिरफ्तार करके कड़ी पूछताछ की जा रही है ।