खैरागढ़ । सर्वोच्च न्यायलय द्वारा आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को हटाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा प्रेसवार्ता भाजपा कार्यालय खैरागढ़ में सम्पन्न हुई।
भाजपा कार्यालय खैरागढ़ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव ने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का हम अभिनंदन करते हैं।
इस फ़ैसले से न केवल प्रदेश की तात्कालीन भाजपा सरकार के 58 प्रतिशत आरक्षण का फ़ैसला सही साबित हुआ है, बल्कि कांग्रेस जिस तरह इस मामले में दोहरी राजनीति करती रही है, उसका भी पर्दाफ़ाश हुआ है।
रिपोर्टर -राशिद जमाल सिद्दीकी










