नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले में नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को झारखंड के रांची से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है साथ ही बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे ने बताया की आरोपी झारखंड के रांची का रहने वाला है। यहाँ आकर लगभग तीन वर्षों से काम कर रह रहा था। इसी दौरान उसकी जान पहचान नाबालिग बालिका से हो गई।

आरोपी युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा। नाबालिग के अचानक घर से लापता हो जाने के बाद उसके परिजनों ने थाने में बालिका के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई साथ ही आशंका व्यक्त की थी कि उसे कोई बहला-फुसलाकर भगाकर ले कर गया है। परिजनों की शिकायत पर तत्काल मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई जिसके बाद उनके निर्देश पर पुलिस टीम नाबालिग की तलाश में जुट गई।

इसी दौरान पता चला की आरोपी युवक झारखंड के रांची में है तो पुलिस ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।


एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया की नाबालिक को जबरजस्ती भगाकर ले जाने और उसका दैहिक शोषण करने के मामले में आरोपी युवक पर धारा 363,366,376 और पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है साथ ही लड़की के भाई को फ़ोटो भेजने पर आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। आरोपी लगभग तीन माह से पुलिस को चकमा दे रहा था जिसके बाद पुलिस और सायबर टीम के द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर आरोपी को रांची से गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।