कका के गृह जिलें में सांड का आतंक देखें विडियों….

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के सूबे के मुखिया के गृह जिलें में ऐसे हलात हैं तो प्रदेश के बाकी जिलों की बात तो आप भूल जायें हम बात कर रहे हैं दुर्ग शहर की जहां इन दिनों सांड का आतंक चरम सीमा पर हैं । और यहां भी कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा की नगरी दुर्ग में आवारा मवेशियों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, कुछ दिन पहले सांडों की लड़ाई में एक वृद्धा की जान चली गई थी आपको बता दें कि ये केवल यहां का नहीं अपितु पूरे प्रदेश में इस तरह चल रहा हैं।

जहां एक ओर सरकार गाय को गौठान में भेज रही हैं वहीं सांड को खुला छोड़ दिया जा रहा हैं जिससे आम जन मानस में हमेशा भय का महौल बना रहता हैं।

फिर दो साँड आपस में लड़ते लड़ते एक दुकान में घुस गए थे और अब एक साँड गया नगर में एक छत पर चढ़ कर बैठ गया, साँड की हरकतों से डरे सहमे लोगों ने निगम में इसकी सूचना दी जिस पर उसे सीढ़ियों से जैसे तैसे खींच तान के नीचे उतारा गया, हालांकि निगम के काऊ कैचर टीम ने लगातार मिल रही शिकायतों पर आवारा मवेशियों को पकड़ने का दावा किया था पर छत पर चढ़ा ये साँड निगम के दावे की पोल खोल रहा है ।