अवैध शराब बिक्री करने वालो कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही…

खैरागढ़ । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये ।

रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 5.400 लीटर अवैध शराब कीमती

अवैध शराब बिक्री करने की जरिये मुखबीर की सूचना मिला की अवंती बाई चैक बाजार अतरिया में अधिक मात्रा अवैध अधि मात्रा देशी शराब रखकर बिक्री हेतु छिपाकर रखा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ एवं साईबर टीम बनाकर रवाना किया गया।ं मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथो पकड़ा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम जयकरण विश्वकर्मा पिता स्व0 रामस्वरूप वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी छ0ग0 का होना बताये। आरोपी के पास से कुल 30 पौवा देशी प्लेन शराब 5.400 लीटर किमती 2400/- को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई ।

प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के पेश की जाती है।

जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत अपराध 213/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, आर0 प्र0आर 490 गिरीश कुमार निषाद आर0 1657 मणि शंकर वर्मा व साईबर टीम सउनि टैलेस सिंह, आर0 355 शिशुपाल साहू , आर0 1581 त्रिभूवन यदु, आर0 1357 चन्द्रविजय सत्यनारायण साहू , कमलकांत साहू की अहम भूमिका रही है। गलत कार्य करने वाले नहीं बच सकते एसपी अंकिता शर्मा मैडम से अवैध कारोबार करने वाले आरोपी का बचना नामुमकिन है थाना प्रभारी राजेश देवदास की नजर से भी बचा नहीं जा सकता

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी