रायगढ़ । हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। एक तरफ आज जहा छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों के सम्मान में बोरे बासी का आयोजन कर रही है और मजदूरों को सम्मान कर रही है। वीओ= वही दूसरी तरफ मजदूर वर्ग मूलभूत सुविधाओं के साथ छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी नही ले पा रहा है।
इस संबध में आज छत्तीसगढ़ कामगार सिविल एवं पेंटिंग मजदूर संघ व भारतीय कामगार संघ ने संयुक्त रूप से रैली निकाली और शहर के सभी चौक चौराहों पर भ्रमण करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर रायगढ़ के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि शनि मंदिर के पास मजदूर काम के लिए इंतजार करते है। लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। कड़ी धूप हो या बारिश हो वैसे ही उनको इंतजार करना पड़ता है। छत्तीसगढ़ कामगार सिविल एवं पेंटिंग मजदूर संघ व भारतीय कामगार संघ रायगढ़ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शनि मंदिर के पास मजदूरों के लिए शेड, शौचालय , कार्यालय और पेय जल की व्यवस्था हो ताकि मजदूरों को किसी प्रकार की समस्या न हो ।










