गंडई । नगर में ईद -उल फितर त्यौहार मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर की नमाज़ अदा कर के माहे रमज़ान के महीने में रोज़े रखे और मस्जिद में तरावी पढ़ी।


फिर ईद का चांद देख कर ईदउल फितर की नमाज़ ईद गाह में अदा की पूरे मुल्क के लिए अमन चैन भाई चारे की दुआ मांगी गई इस मौके पर वार्ड नंबर 1 पार्षद भिर्गेश यदु ने ईद गाह में मुस्लिम भाइयों के लिए नाश्ते पानी का इंतजाम किया ।


वहीं सभी से गले मिलकर ईदुल फितर की बधाई दिए ।थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने आपने स्टाफ के साथ सभी को ईद की बधाई दी

ईदुल फितर एक भाई चारे का त्योहार है सभी एक दूसरे के घर जाते है और बधाई देते सेवई खीलाई जाती है खास तौर पर भाई चारे की पहचान यह नगर है सभी मिल जुल कर एक दूसरे के साथ हर तेव्हार मानते है

मुस्लिम समाज के सदर जावेद खान मो अयूब कुरैशी हबीब भाई मो कलीम इरफान खान समस्त मुस्लिम समाज के सभी लोगो ने इस मौके पर सभी को बधाई दी।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










