छुई खदान । ग्राम पंचायत मुरई के आश्रित ग्राम पुरेना में पलटू राम जंघेल के पैरावट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।पूरा पैरा जलकर राख हो गया है।शासकीय प्राथमिक शाला पुरैना से लगा हुआ उनका बियारा है जहां पर फसलों की कटाई मिजाई करने के बाद अवशेष को रखा जाता है।आज सुबह दस बजे के आसपास सभी बच्चे भोजन करने के लिए मध्यान्ह भोजन कक्ष में आए तो देखे बाहर आग लगी हुई है।
तुरंत बच्चों ने अपने रसोईया और शिक्षक गोकुल वर्मा को जानकारी दी उन्होंने तुरंत यह जानकारी अपने प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन को दिया उनको जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने स्थानीय लोगो को फोन किया और तुरंत 100 नंबर पर फोन किया और विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तुरंत काल रिसीव करने वाले प्रभारी ने आसपास पुलिस थाना और फायर ब्रिगेड को सूचना प्रदान किया।
शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन ने ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सुरेन्द्र ठाकुर को जानकारी दी।आग को फैलते देख समस्त ग्रामवासीयों ने पास के ही संतोष जंघेल की बोर से पानी लेकर बुझाने का प्रयास किया उसके बाद 112 की टीम भी पहुंच गया।
समस्त ग्रामवासीयों और फायर ब्रिगेड के साथियों ने तत्काल आग पर काबू पाया ।जहां पर आग लगी थी वही कुछ दूर अन्य पैरावट और घर भी था।बहुत बड़ी अनहोनी से बच गया। जितने लोगों ने सहयोग प्रदान किया सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










