बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए,स्कूल संचालन समय में हुआ परिवर्तन…जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश…

रायगढ। बढ़ाती गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एक आदेश जारी किया जिसमे जिले सभी स्कूलो मे यह आदेश लागू होगा ,इस आदेशानुसार दो पाली स्कूल संचालित होगे

एक पाली मे प्राथमिक एव पूर्व माध्यमिक शाला सुबह 07 से 10 बजे तक संचालित होगी,वही दूसरी पाली मे हाई/ हायर सेकेण्डरी की कक्षाऐ सुबह 08 से 11 बजे तक संचालित होगी

वही कार्यालय कार्य के समय मे किसी प्रकार का कोई भी संसोधन नही गया सभी स्कूलो मे कक्षाऐ दो पाली मे लेगी बाकी सभी अपने तय समय अनुसार चलेगे