गंडई । लगातार हो रहा है नगर का विकास नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन जब से बने है अध्यक्ष वार्ड no 7 में रखा गया कार्यकर्म जिसमें शामिल हुए खनिज विकास अध्यक्ष गिरीश देवांगन कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक यशोदा निलंबर वर्मा पूर्व विधायक गिरवर जंघेल।
लाल टाकेेश्वर शाह खुश्रो जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन उपाध्यक्ष जावेद खान और मंडी अध्यक्ष संजीव सिंह चंदेल कांग्रेस के समस्त नेता कार्यकर्ता गण एवं पार्षद कार्यक्रम के पहले नहीं रेस्ट हाउस के सामने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रुकमणी देवांगन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिश देवांगन और विधायक यशोदा वर्मा की आरती उतारी और उनको टीका लगाया उसके बाद वार्ड नंबर 7 में कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पहुंचे जिनके साथ कांग्रेश के समस्त नेता और कार्यकर्ता पार्षद लोग मौजूद थे
मोदी जी गिरीश देवांगन के हाथों 4करोड़ 11 लाख 30 हज़ार का विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन जी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते पूरे राज्य में विकास की कोई कमी नहीं की जाएगी
और चारों तरफ विकास ही विकास नजर आएगा लगातार गंडई नगर का विकास हो रहा है पैसे की कोई कमी नहीं है वही अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की मूर्ति पर मला चढ़ाएं और अंबेडकर पार्क के सुंदरीकरण की बात कही नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने सौंदरीयकरण की मांग की थी
जिसके लिए गिरीश देवांगन ने कहा एस्टीमेट बनाकर भेजें सौंद्ररीकरण किया जाएगा इनके बाद क्षेत्रीय विधायक यशोदा निलंमबर वर्मा ने कहा कि लगातार नगर का विकास हो रहा है 11 महीने से चेतन देवांगन नगर पंचायत के अध्यक्ष है विकास की कोई कमी नहीं हो रही है पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते पूरे छत्तीसगढ़ किसान मजदूर हर वर्ग के लोग खुश है और चारों तरफ विकास ही विकास हो रहा है
गंडई में विकास की कोई कमी नहीं होगी पूरे नगर में विकास का कार्य हो रहा है और होता रहेगा वहीं मौजूद मोहम्मद अय्यूब कुरैशी, विनोद ताम्रकार सुरेश जयसवाल ,पार्षद लियाकत अली ,पार्षद भृगेश यदु मन्नुंचंदेल ,अमित टंडन ,अशरफ सिद्दीकी ,विकास कार्य को लेकर मुख्मंत्री भूपेश बघेल की तारीफ किए । वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सारी योजना की तारीफ किए वरिष्ठ अधिवक्ता मोती लाल जघेल सतीश सिंघानिया अशोक जघेल हबीब भाई युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी कांग्रेस के किसान जिला अध्यक्ष कामदेव जघेल वहीं मौजूद कांग्रेसियों ने कहा कि 2023 फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










