रायगढ़ । जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती गरिमामयी वातावरण में विधायक प्रकाश नायक जी के विशेष उपस्तिथि में एवम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के अध्यक्षता में मनाई गई

कार्यक्रम की शुरुवात विधायक प्रकाश नायक जी,महापौर जानकी अमृत काट्जू एवम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के स्मृति चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 14 अप्रैल को भारत में बड़े ही हर्ष के साथ मनाई जाती है। वास्तव में सभी भारतीयों के लिए अम्बेडकर जयंती का दिन एक शुभ दिन है। अम्बेडकर सहाब जिन्होंने सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ हमारे समाज के हाशिए पर पड़े वर्ग के लिए काम किया और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।और भारतीय संविधान की रचना की थी

कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर को बाबासाहेब नाम से भी जाना जाता है. अम्बेडकर जी उनमें से एक है, जिन्होंने भारत के संबिधान को बनाने में अपना योगदान दिया था
अम्बेडकर जी एक जाने माने राजनेता व प्रख्यात विधिवेत्ता थे. इन्होंने देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये. इन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों को दे दिया, दलित व पिछड़ी जाति के हक के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु के कैबिनेट में पहली बार अम्बेडकर जी को लॉ मिनिस्टर बनाया गया था. अपने अच्छे काम व देश के लिए बहुत कुछ करने के लिए अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया
आज उनकी जयंती पर सभी कांग्रेसजनों ने जिला न्यायालय के सामने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भी माल्यर्पण कर उन्हें याद किया।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण घोरे,संतोष चौहान,संजय देवांगन,राकेश पाण्डेय,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल,भरत तिवारी,उपेन्द्र सिह,विकास बोहिदार,मनोरंजन नायक,सैय्यद इम्तियाज,गणेश घोरे,रिकी पाण्डेय,संगीत गुप्ता,सपना सिदार,संयुक्ता सिह,गौतम अधिकारी, प्रदीप मिश्रा,बबलू बरेठ,वीनू बेगम,जतिराम यादव,यशोदा कश्यप,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे










