राजनांदगांव। कांग्रेस सरकार में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय लिया है भाजपा नेता अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ सरकार एवं तस्कर न्याय योजना कहां है उनके बयान के विरोध में जिला किसान कांग्रेस आदेश अनुसार में मंगलवार को डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम (गोपालपुर) चौक में किसान कांग्रेश ब्लॉक घुमका अध्यक्ष दिनेश पुरानी जी के नेतृत्व में किसान कांग्रेश के विरोधी बयानों पर अजय चंद्राकर का पुतला जलाया गया

उपयुक्त कार्यक्रम में उपस्थित पदम कोठारी महापौर हेमा देशमुख कुलबीर छाबड़ा
रतन यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी घुमका,
चंद्रेश वर्मा जी, गीता लाल वर्मा जी, ओमप्रकाश साहू जी, यशवंत साईंटोंडे, खेलन यादव ,राजेश शान सत्यम साहू, युवा काग्रेस जयप्रकाश साहू ,विष्णु साहू, संदीप वर्मा, पवन यादव ,कृष्णा साहू ,राहुल पटेल चंद्र कुमार पटेल, जीवन साहू ,यशवंत ठाकुर, व बड़ी संख्या में युवा कांग्रेश व किसान कांग्रेश बड़ी संख्या में कांग्रेसी सम्मिलित थे

देखा जाए तो पूरे देश में एक ऐसा राज्य है छत्तीस गढ़ जहां किसानों की मेहनत का सम्मान किया गया राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने जो 20 कुंटल किसानों का धान खरीदी की जायगी और 2800 के दाम से मुख्मंत्री भूपेश बघेल जी ही है जो किसानों के हितेषी है जो किसानों गरीबों मजदूरों के बारे में सोचते है जो भाजपा के नेता पचानाही पा रही है

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










