खैरागढ़। पंचायत सचिव संघ द्वारा मोटर साइकल रैली का आयोजन छुईखदान से शुरू किया गया। छुईखदान ब्लॉक मुख्यालय से मोटर साइकल रैली जिला मुख्यालय खैरागढ़ पहुंची जहां पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंची और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भागवत साहू की अगुवाई में आयोजित मोटर साइकल रैली में छुईखदान खैरागढ़ ब्लाक के पंचायत सचिव शामिल हुए। ज्ञापन में पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री द्वारा पिछले साल 29 मार्च को किए गए वादे को याद दिलाते कहा कि सरकार ने अपने किए गए वादे ही पूरे नहीं किए है। पंचायत सचिव पिछले 16 मार्च से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर चल रहे है। जिसके चलते पंचायतों में निर्माण कार्य, मनरेगा सहित अन्य कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं।
बाइक रैली सहित प्रदर्शन में अशोक साहू, आत्माराम साहू, बालाराम जंघेल, मिलाप वर्मा, नूतन साहू, पुनऊ धुर्वे, ध्रुव कुमार धर्मेन्द्र, लालराम जंघेल, लोकेश जंघेल, जोगेश्वर धनकर, निलेश सिंह, दुलार कोसरे, खुमान यादव, जागेश्वर चंदेल, झुमूक साहू, रूपेश वर्मा, सियाराम साहू, प्रेमचंद सेन, संदीप धनकर, तरूण साहू, सुरेश झारिया, कमलेश साहू, चंद्रेश सेन, भागवत मानिकपुरी, प्रीति राजपूत, नाजनीन नियाजी, ललिता यादव सहित जिले भर के पंचायत सचिव शामिल हुए।
विभागों का काम, योजनाओं को धरातल पर पहुंचते है
पंचायत सचिव संघ जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि सरकार के 29 विभागों के अनेकों प्रकार के कार्यों जमीनी स्तर पर करने वाले पंचायत सचिव ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे है। शासन की प्रमुख योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन पंचायत सचिवों के द्वारा ही किया जाता है। पिछले 29 वर्षो से निरंतर सेवा कार्य के बाद भी पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारियों का दर्जा आज तक नही मिल पाया है। प्रमुख कार्यों का दायित्व संभालने वाले पंचायत सचिवों को परिविक्षा अवधि के बाद शासकीय करण किए जाने की मांग सरकार जल्द पूरा कर पदोन्नति एवं क्रमोन्नति भी दे।
रिपोर्ट – राशिद जमाल सिद्दीकी










