किसानों की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा भाजपा नेता:- खमन ताम्रकार

खैरागढ़। खैरागढ़ मे ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुचे किसान कलेक्टर से मिलने 4 घंटे कार्यालय के दरवाज़े पर अड़े रहे तब जाकर एक साथ आखिर देर शाम सभी को मिलने बुलाना पड़ा।

वछत्तीसगढ़ सरकार अपने आप को किसानो की सरकार कहते है वही दूसरी ओर किसानों से मिलने अधिकारी ने 4 घंटे तक तपति धुप मे बैठे तब जाकर शाम को मिलने बुलाया।


दरअसल ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लगभग 200 किसान भाजपा नेताओं की अगुवाई मे कलेक्टर से मिल कर ज्ञापन देने पहुंचें थे और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एक साथ किसानों ने कलेक्टर से मुलाकात करने की मांग की लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा किसानों की भीड़ को मुख्य द्वार के सामने ही रोककर रखा गया।

खम्मान ताम्रकार, भाजपा नेता

बल्कि कलेक्टर किसानों से नहीं मिले बल्कि अलग-अलग अधिकारियों को ज्ञापन लेने बाहर भेजते रहे। वही कलेक्टर के बाहर नहीं निकलने से नाराज किसानों सहित भाजपाईयों ने नाराजगी जाहिर करते हुये शासन-प्रशासन के खिलाफ लगभग 4 घंटे तक दरवाजे पर ही बैठ जमकर नारेबाजी की।

तब जाकर देर शाम कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने सभी किसानों को मिलने को बुलाया और उनकी बात सुनी। वही खम्मन सहित किसानों ने आरोप लगाया कि ओला वृष्टि का सर्वे बनाने के लिए पटवारी पैसे मांगते हैं। और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी पैसे की मांग करते हैं।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी