साल्हेवारा /गंडई । हाल ही में 8 अप्रैल को बेमेतरा जिले में हुई घटना के चलते आज विश्व हिंदू परिषद एवम् बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, जिसका असर केसीजी जिले के छुईखदान विकासखण्ड अन्तर्गत कई जगहों जैसे छुई खदान गंडई साल्हेवारा नर्मदा सहित कई जगहों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं, एमरजेंसी सेवा जैसे मेडिकल,पेट्रोल पंप , को छोड़कर सभी दुकानों में बंद का असर देखने को मिला है।



जानकारी अनुसार
दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद जिस तरह से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई उसके विरोध की आग पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर में सामने आई इस हत्याकांड को लेकर भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को बंद का आह्वान किया है

वहीं वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने भाजपा के साथ ही बजरंग दल, के सभी कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे है। वहीं सभी व्यापारियों को दुकान बंद कराने अपील भी की जा रही है साथ ही सभी दुकानदार बंद में समर्थन भी दे रहे है वहीं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है


आइए जानते है छत्तीसगढ़ बंद को लेकर बजरंगदल के कार्यकर्ता शुभम पटेल एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष निजाम मंडावी ने क्या कहा वहीं साहू समाज के लोगो ने आरोपी को फांसी की सजा की मांग की है अगर नगर की बात करे तो या और जगह तो माहौल शांत है हर जगह पुलिस प्रशासन तेनात है किसी तरह भी माहौल खराब ना हो
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










