थाना छुईखदान एवं गंडई पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही:-

गंडई छुईखदान । अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने शराब कोचियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है

आरोपी प्रकाश वर्मा को धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

जिसके तारतम्य में दिनांक 08/04/23 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति गंडई से शराब लेकर मोटर सायकल से ग्राम नर्मदा की ओर जा रहा है संभवतः गंडई और छुईखदान के सीमा पर स्थित ग्राम में ले जायेगा सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश में थाना छुईखदान एवं गंडई पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबिर की सूचना अनुसार संदेही व्यक्ति का तलाश के लिए निकले थे

कि सूचना अनुसार संदेही व्यक्ति के चंद समय रुकने के बाद कही भाग जाने के स्थान प्रकाश वर्मा के घर के पैरावट ग्राम खैरा नवापारा में शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी प्रकाश वर्मा के कब्जे में 28 बॉटल अवैध देशी शराब मिला शराब रखने के संबंध में प्रकाश वर्मा को लायसेंस या कागजात पेश करने कहा गया जिसके जवाब में कोई दस्तावेज नही होना पाया गया

शराब अवैध बिक्री हेतू रखे जाने पाए आरोपी प्रकाश वर्मा से 28 बॉटल (21 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 8960/- रु को जप्त कर आरोपी प्रकाश वर्मा पिता दुखवा वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी खैरा नवापारा थाना छुईखदान के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 109/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 08/04/2023 किया गया जिसे आज दिनांक 09/04/2023 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र बंजारे थाना छुईखदान , निरीक्षक अनिल शर्मा थाना गंडई, सउनि सुरेश वर्मा, सउनि एन. एल सिन्हा, आर. रामधीन पटेल ,आर दिलीप निषाद. आर.अनिल नाथ , आर. त्रिलोचन ,म.आर. शिखा निर्मलकर की सराहनीय भुमिका रही ।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी