श्री हनुमान जन्मोत्सव में धूमधाम से मनाया गया !!

रिपोर्टर-राशिद जमाल सिद्दीकी

गंडई हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हुआ था । हनुमान जी को भगवान शिव ने माता अंजना को दिए गए वरदान की पूर्ति के लिए दैवीय खीर से उनके गर्भ से जन्म लिया जिस खीर से प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था ।

अनिल अग्रवाल राजू अग्रवाल ने भंडारा का आयोजन किया

माता अंजना तक उस दैवीय खीर पहुंचाने वाले पवन देव के कारण वे पवनपुत्र कहलाए. उनके पिता का नाम केसरी था जिससे वह केसरी नंदन एवं माता के कारण अंजनेय कहलाए।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने निकाली शोभा यात्रा ।

भगवान श्री राम के अनन्य भक्त होने के बाद भी उन्हें श्रीराम ने भाई एवं माता सीता ने पुत्र तुल्य स्नेह दिया. महाबली बजरंगी हनुमान मृत्युलोक में अमर हैं इसीलिए उनकी जयंती नहीं, जन्मोत्सव मनाई जाती है । गंडई
नगर में हर साल अनिल अग्रवाल राजू अग्रवाल भंडारे का खास इंतजाम करते है

और सभी को प्रेम से अपने हाथो से भंडारे देते है।वहीं रवि भवनानी पुष्पेन्द्र देवांगन भी थे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने आज निकाली शोभायात्रा जो गंडई मां गंगई मंदिर पहुंचे उसके बाद नगर का भ्रमण किए रास्ते भर जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से आसमान गूंज रहा था नगर में हनुमान मंदिरों को सजाया गया और सुबह से ही पूजा अर्चना की गई।

रिपोर्टर-राशिद जमाल सिद्दीकी