वैष्णव महासभा रायगढ़ जिला इकाई का गठन किया गया

रायगढ़ । वैष्णव समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ। बैठक नगर के वार्ड क्रमांक 09 मधुबन पारा में रखी गई। सर्व प्रथम भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ किया गया। बता दें कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में सबसे पहले समाजिक एकता की विशेष आवश्यकता होती है

इसीलिए किसी भी समाज के गठन से पहले सामाजिक एकता पर अधिक प्रकाश डाला जाता है। सामाजिक बैठक में एकता की बात को प्रमुखता से रखा जाता है। वैष्णव समन्वय समिति वैष्णव महासभा का द्वारा आयोजित बैठक में समाज की सर्वसम्मति से समाज का चौथी बार गठन किया गया।

उक्त बैठक कार्यक्रम को पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में एवम भ्रमर दास वैष्णव लैलूंगा के मार्ग दर्शन में आयोजित की गई। चयनित वैष्णव महासभा जिला रायगढ़ के द्वारा सर्वसम्मति से रेखा वैष्णव को जिला अध्यक्ष चुना गया है।

वहीं उपाध्यक्ष श्याम दास वैष्णव निवासी खैरपुर को बनाया गया है। कार्यकारणी गठन रूप रेखा अनुसार महासचिव विष्णु दास बैरागी, सह सचिव खुलेश्वरदास वैष्णव दर्रामुड़ा खरसिया , संगठन सचिव उदधवदास बनसिया, कोषाध्यक्ष प्रमोद दास वैष्णव लैलूंगा, वहीं वैष्णव समाज के बहुत ही सक्रीय व समर्पित राजेन्द्र वैष्णव नारायणपुर लैलूंगा , बंसीधर वैष्णव लोधाझर, भ्रमर दास वैष्णव लैलूंगा को संरक्षक बनाया गया।

कार्यकारणी सदस्य लड्डू गोपाल वैष्णव , पुराणिक वैष्णव कनमुरा, गगन दास वैष्णव लोइंग, पुनिदास वैष्णव केनसरा, भिगराज दास वैष्णव महलोई , पंडू दास वैष्णव कोतमरा, भूशिल दास वैष्णव बगुडेगा लैलूंगा, गिरधारी दास वैष्णव मुड़ापारा, उदधव दास वैष्णव तमनार, घनश्याम वैष्णव , देवा बैरागी तमनार, गंगाधर वैष्णव उल्दा खरसिया, दिलीप वैष्णव खडगांव धरमजयगढ़, मीडिया प्रभारी हीरादास वैष्णव, महिला जिला अध्यक्ष कुममुदनी राजेंद्र वैष्णव, नारायणपुर लैलूंगा, कविता वैष्णव जिला महिला उपाध्यक्ष रायगढ़ , यूवा सक्रीय अध्यक्ष दिनेश दास वैष्णव रायगढ़, टिकेश वैष्णव लोइंग, टीकम दास बरपाली , विनयदास वैष्णव तमनार अध्यक्ष , आदि को नियुक्त किया गया। राजेंद्र वैष्णव महाराज की अध्यक्षता और मार्ग दर्शन में रखी गई इस बैठक में वैष्णव महासभा जिला इकाई कार्यकारणी का गठन किया गया।

बता दें कि राजेन्द्र वैष्णव वर्तमान में प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में वैष्णव महासभा में कार्य कर रहे हैं। उन्हे सामाजिक संगठन में कार्य करने का बेहतर अनुभव प्राप्त है इसलिए उन्हें वैष्णव महासभा जिला कार्यकारणी में संरक्षक के रूप में रखा गया है।

जिसमें सभी ने अपनी सहमति भी दी है। बताया जाता है राजेन्द्र वैष्णव महाराज वैष्णव समाज के कार्यों के लिए तत्पर आगे रहते हैं। नई कार्यकारणी में युवाओं को सामिल किया गया है। इस दौरान वैष्णव महासभा नव नियुक्त अध्यक्ष रेखा वैष्णव सहित समस्त कार्यकारणी पदाधिकारी को बैठक में उपस्थित वैष्णव महासभा के सदस्यों ने बधाई दिया।