छुईखदान । प्रार्थी छोटू राम बघेल पिता श्याम लाल उम्र 23 वर्ष निवासी मुहडबरी थाना छुईखदान ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 24.08.2022 को रात्रि करीब 11.00 बजे 03 अज्ञात चोर घर अंदर घुस कर आलमारी से नगदी रकम 2400/- रु , दो नग मोबाइल फ़ोन एवम एक सोने का पत्ती कुल कीमती 8900/- को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 234/22 धारा 457,380,34 भा.द.स. दर्ज कर विवेचना में लिया गया


विवेचना के सम्बंध में माननीय पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गई मशरूका को बरामद कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने दिशा निर्देश दिया गया था

आरोपी सुनील पारधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल ।

जिस पर आरोपियों की पता तलाश कर संदेही भगवती पारधी एवं प्रकाश पारधी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया था दोनो आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी सुनील पारधी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया था दोनो आरोपी से चोरी गई मोबाइल फ़ोन और एक नग सोने का पत्ती को बरामद कर दिनांक 25/08/22 एवम 02/10/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था
उसके बाद दोनो आरोपी भगवती पारधी एवं प्रकाश पारधी के विरुद्ध विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था मामले के एक अन्य आरोपी सुनील पारधी घटना दिनांक से फरार था जिसकी पता तलाश किया जा रहा था दौरान विवेचना मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में थाना छुईखदान से टीम बनाकर आज दिनांक 03/4/2023 को फरार आरोपी सुनील पारधी पिता पंचू पारधी उम्र 20 वर्ष निवासी बिरझापुर थाना धमधा जिला दुर्ग को ग्राम बिरझापुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया

आरोपी से घटना के सम्बंध में पूछताछ के धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेंडम कथन लिया गया आरोपी ने अपना अपराध करना स्वीकार किये है आरोपी सुनील पारधी के मेमोरेंडम कथन अनुसार चोरी की नगदी रकम को जप्त किया गया है आरोपी सुनील पारधी को आज दिनांक 03.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे प्र .आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर.दिलीप निषाद ,आर. विनोद पोर्ते, आर. लोकसिंह कंवर , म. आर. झमित ठाकुर की भूमिका रही।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










