पुलिस अधिकारीयों ने माता स्वरूप नौ कन्याओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बच्चों को उपयोगी सामान भेंट किया….
रायगढ। हम सभी जानते है कि नवरात्रि माता के नौ स्वरूप मे पूजा नौ दिन तक की जाती है सभी श्रद्घालु नौ दिनो तक व्रत आदि से माता की आराधना करते है और नौवे दिन कन्या पूजन कर कन्याओ को भोजन करा के उन्हे यथा शक्ति दक्षिणा दे उनका आर्शीवाद लेते है


स्वरूप कन्याओं के छोड़ऐ हुए भोजन को प्रसाद के स्वरूप ग्रहण किया….. आज रामनवमी के अवसर पर रायगढ़ जिले के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे व उनकी सहयोगी पुलिस जवानो ने माता स्वरूप नौ कन्याओ को बैठाकर श्रद्धापूर्वक पू भोग लगाया, सभी बच्चों के पैर धोकर आलता लगाकर भोग लगाया उसके पश्चात फल और बच्चों के उपयोगी सामान भेंट किया



और भोजन कराया अंत मे माता की चुनरी पहनाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया और माताओ के छोडे हुए भोजन को प्रसाद स्वरूप सभी ने ग्रहण किया l सभी बच्चे बहुत खुश हुए l











