मुखबिर के आरोप मे पूर्व उपसरपंच की हत्या …..!!

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी की डंडे से गला घोंट कर हत्या कर पर्चा फेंका है। इस पर्चे में नक्सलियों मृतक रामजी दोदी पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाते हुए सड़क एव मोबाइल टावर निर्माण सहयोग करने की बात लिखी है। इस घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से ओरछा मार्ग पर स्थित राजपुर ग्राम पंचायत के आश्रित गांव झारा हरदई में निवासरत रामजी दोदी मंगलवार की रात लगभग 10-11 बजे अपने निवास में खाना खा कर अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान अचानक 4-5 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली रामजी दोदी के घर आ धमके और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला पूर्व उपसरपंच को नक्सलियों ने पकड़ लिया और घर से बाहर निकाल कर डंडे से जमकर मारपीट करने के बाद गले में डंडे को रखकर गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस मुखबिरी के शक में की हत्या


इस बात की खबर उड़ी तो बुधवार की सुबह पुलिस बल ने स्वयं घटना स्थल पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने लाश को धनोरा थाना लाया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामजी के शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। जिसमे नक्सलियों ने रामजी दोदी को पुलिस का मुखबिर बताया है। साथ ही सड़क निर्माण, मोबाइल टावर निर्माण में सहयोग करने का भी उल्लेख किया है। मृतक पूर्व उपसरपंच भाजपा समर्पित नेता भी था। रिसोर्स आफ पत्रिका