कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुचे माँ महामाया के दरबार देउरगांव….

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी

क्षेत्रवासी एवं प्रदेश वासियों के लिए किया सुख समृद्धि की कामना ।

बेमेतरा । प्रदेश के कृषि मंत्री एवं छेत्रिय विधायक रविंद्र चौबे अपने कुलदेवी एवं क्षेत्र के सुप्रसिद्ध आदिशक्ति मां महामाया के दरबार देउरगांव पहुंचे जहां उन्होंने विधिवत माता की पूजा अर्चना की

वही् उन्होंने इस अवसर पर अवसर पर माता रानी से क्षेत्रवासी एवं प्रदेश वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना किया इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों द्वारा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को माता की चुनरी ओढ़ाकरर मंदिर परिसर में स्वागत किया ।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कुछ समय के लिए माता के दरबार मे समय बिताया रविंद्र चौबे एक ऐसे मंत्री है जिनका मांन सम्मान पूरे प्रदेश की जनता करती है सब के दुख सुख में शामिल होते है आज भी मां के दरबार में आम जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की