रिपोर्ट -राशिद जमाल सिद्दीकी
खैरागढ़ । खैरागढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा का आज निधन हो गया। प्रवीण वर्मा का दुर्घटना के बाद इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था और काफी दिनों तक संघर्ष करने के बाद आज प्रवीण वर्मा मौत हो गया। खबर आने के बाद खैरागढ़ विधानसभा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम गृह ग्राम देवारीभाट में शाम 4:00 बजे रखा गया।हर दिल रो रहा था हर आंखे नम थी

चारामा कांकेर रोड मे हुआ था एक्सीडेंट उब
चारामा कांकेर से कार से वापस लौट रहे विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र सहित चार युवक चारामा इलाके के पुरूर थाना क्षेत्र के मरकाटोला घाट के पास दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसे चारामा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया था जहाँ एक निजी अस्पताल में माह भर से अधिक दिनों से इलाज चल रहा था।

अतिम यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम खुज्जी विधायक छन्नी साहू पूर्व विधायक गिरवर जघेल भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत वर्मा जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जिला पंचायत सदस्य शहीद भाई विनोद ताम्रकार रमेश साहू रिखखी जनघेल भाजपा के नेता खमन ताम्रकार राकेश ताम्रकार लीला साहू ।वरिष्ठ अधिवक्ता मोती लाल जघेल सतीश सिंघानिया मनोज चोबे वहीं देखा जाएं तो हर पार्टी के नेता हर समाज के लोग खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा जिला के कलेक्टर डाक्टर जगदीश सोनकर पुलिस विभाग मौजूद था











