रिपोर्ट राशीद जमाल सिद्दीकी
खैरागढ़ । नौकरी का झांसा देकर बच्चो से 47-47 हजार रूपये कुल रकम 1,41,000/- रूपये का ठगी करने वाली आरोपी पुलिस के गिरफ्त।धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का माननीय न्याया0 के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.23 को प्रार्थी शिवांग सिंह पिता देवकुमार गावड़े उम्र 18 वर्ष साकिन जमातपारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला केसीजी छ0ग0 ने रिपोर्ट दर्ज कराया की व्हाट्सप से पता चला के राजनंादगाव बसंतपुर में वैकेसी निकला है
जिससे बसंतपुर आफिस में संपर्क किया आफिस के लोगो द्वारा प्रार्थी का फार्म भरकर 04 दिनों का ट्रेनिंग देकर जाॅयनिग के नाम पर अकाश गावडे पिता सुरेश गावडे उम्र 25 वर्ष साकिन बडाल गव्हान दलियापुर जिला अमरावती महारष्ट्र हाल मुकाम स्कौन वटिका बसंतपुर राज0 के द्वारा 10000/- जमा करवाये एवं राईज विजर कंपनी नेटवर्किंग मार्केटिंग में नौकरी लगाने के लिए बडे़-बड़े सपने दिखाकर लालच देकर उसमें नौकरी दिलाने व काम करने के लिए 37000/- रूपये नगद लिया गया एक माह काम करने बाद पता चला की कंपनी के उपर बसंतपुर थाना में केश दर्ज हो गया है जिससे कंपनी बंद हो गई है। पैसा वापस मांग करने पर नही दे रहा है व घुमा रहा है प्रार्थी के जैसे ही दो और व्यक्ति प्रहलाद वर्मा निवासी गंजीपारा एवं अंजली चंदेल निवासी पंडूका से भी 47-47 हजार रूपये नौकरी के नाम पर फ्राड कर पैसा लिया गया है

कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 137/2023 धारा 420 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया बाद पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मय पेट्रोलिंग पार्टी तत्कार रवाना हुए। मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी करते हुए आरोपी अकाश गावडे पिता सुरेश गावडे उम्र 25 वर्ष साकिन बडाल गव्हान दलियापुर जिला अमरावती महारष्ट्र हाल मुकाम स्कौन वटिका बसंतपुर राज0 को हिरासत में लिया गयाा। बाद आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप उनि0 शक्ति सिंह सउनि0 कोमल मिंज प्र0आर0 492 गिरीश निषाद, आर0 660 डुलेश्वर साहू, आर0 821 लक्ष्मण साहू म0आर0 1080 राधिका साहू की अहम भूमिका रही है।










