रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी
छुईखदान। 43 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त
शराब निर्माण करने का बर्तन सहित 300 किलोग्राम महुआ लहान जप्त।
आरोपीयो को धारा- 34(1)च, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेज गया जेल।
गिरफ्तार आरोपी-
1रामेश्वर कुर्रे पिता दुखित कुर्रे उम्र 29 साल
2 चेतन कुर्रे पिता देवदास कुर्रे उम्र 19 साल
3.देवदास कुर्रे पिता सूखाउ कुर्रे उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम गभरा थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ. ग.)
–
माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में थाना छुईखदान से टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर की ग्राम गभरा में कुछ लोग अवैध लाभ अर्जित करने के लिए अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखे है

कि सूचना पर ग्राम गभरा में नदी किनारे अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी 1.रामेश्वर कुर्रे पिता दुखित कुर्रे उम्र 29 साल 2. चेतन कुर्रे पिता देवदास कुर्रे उम्र 19 साल 3.देवदास कुर्रे पिता सूखाउ कुर्रे उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम गभरा को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब निर्माण कर अवैध रूप से बिक्री हेतु कच्ची महुआ शराब रखे मौके पर पकड़ा गया
आरोपी रामेश्वर कुर्रे के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में कुल 13 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब , आरोपी चेतन कुर्रे के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में कुल 15 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी देवदास कुर्रे के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में कुल 15 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया है एवं तीनो आरोपियों से कुल 300 किलोग्राम / लीटर कच्ची महुआ लहान तथा शराब निर्माण करने का पात्र को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य धारा 34(1) च , 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपीयो के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 96, 97, 98/2023 धारा 34(1) च, 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयो को आज दिनांक 26/03/2023 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. प्रियंका पैंकरा, सउनि मुरली सिंह बघेल , प्र. आर. कमलेश श्रीवास्तव , प्र. आर. गणपत नायक , आर. मुनेन्द्र ठाकुर, आर.विनोद पोर्ते, आर.दिलीप निषाद, आर. देव लाल ध्रुव आर. उदय बरेठ, आर. प्रकाश सिदार,आर. कुलेश्वर साहू का सराहनीय भुमिका रही ।










