गृहमंत्री ने मां बम्लेश्वरी के दरबार में सहपरिवार टेका माथा …

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी


राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य के गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू आज सपरिवार देर शाम राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने मां बमलेश्वरी देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की….

वही मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त किए जाने और उसे लेकर हो रहे प्रदर्शन पर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी केवल सांसद ही नहीं बल्कि उस परिवार से हैं जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए सबकुछ किया,,,, पूरा परिवार स्वतंत्रता से लेकर आज तक भारत देश के जनता के सुख दुख में साथ रहे हैं

उनके लिए इस तरह की परिस्थित पैदा करना अपने आप में आक्रोश का विषय है ,,,, वर्तमान में केंद्र में जिन की सरकार है उनकी ना तो आजादी में कोई भूमिका रही है ना कोई आजादी के लिए जेल गया है राजनीति में शुचिता जो पहले रहा करती थी वह अब समाप्त हो गई है ,,,, सेवा की राजनीति समाप्त हो चुकी है और व्यवसायीकरण हो चुका है ये अच्छी बात नहीं है….

वही पिछले दिनों राजनांदगांव सांसद के द्वारा डोंगरगढ़ में केंद्र की प्रसाद योजना को लेकर लगाए गए लेट लतीफी और भ्रष्टाचार के आरोप पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी लेटलतीफी की बात मानी परंतु भ्रष्टाचार के किसी भी मुद्दे की शिकायत उन तक नहीं पहुंचने की बात कहते हुए किनारा कर लिया….