सरफिरे युवक ने दो लोगो को उतरा मौत के घाट ,आरोपी युवक पुलिस की हिरासत मे ।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी

बेमेतरा । बेमेतरा जिला के नगर पंचायत देवकर मे कल रात एक सरफिरे युवक ने राह चलते दो लोगो को डंडे से पीटपीटकर मौत के घाट उतार् दिया ।

जानकारी के अनुसार ग्राम बचेड़ी निवासी बद्री यादव उम्र 28 वर्ष कल शाम देवकर आया था ,जहा वो देवकर से लगा हुआ डेहरी मार्ग पर खड़ा होकर आने जाने वाले को रुकवाने का प्रयास कर रहा था ,इस बीच अपने ही ग्राम के विनोद यादव उम्र 37 वर्ष पिता जगदीश यादव जो की देवकर मे मवेसियों के चारा बेचने का काम करता है उसे रुकवाकर ताबड़तोड़ डंडे से वार कर मार डाला जिसके बाद उनके ही ग्राम के सुरेश ध्रुव पिता शोभा राम उम्र 40 को रोककर बुरी तरह से पिटकर मौत के घाट उतार दिया ।

कुछ राहगीरों द्वारा धटना की जानकारी इस्थनि पुलिस चौकी मैं दिया गया जहां घटना स्थल पहुंचकर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी बद्री यादव को घटना मे प्रयुक्त डंडे सहित हिरासत मे लेकर दोनो व्यक्तियों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित किया ।
वही पुलिस द्वारा त्वरित आवेष मे आकर धटना को अंजाम देने की बात कही गयी आरोपी युवक पहले नागपुर मे रहकर हमाली का काम करता है अभी 15दिन् पहले अपने गांव आया ,मृतको के साथ उनकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी ।

वही कुछ गांव वालो की माने तो सरफिरा युवक तंत्र मंत्र से प्रभावित था ।

पुलिस मामले की विवेचना कर रही है ।