रायगढ़ ।आज जिला कांग्रेस कमेटी कि सभी प्रकोष्ठ द्वारा केंद्र सरकार की घोर पूंजीवादी के विरोध में कांग्रेस ने पर्दाफाश रैली निकाली साथ ही युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया गया।

आज शाम कांग्रेसियों केद्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से पर्दाफाश रैली के रूप में शहर का भ्रमण करते हुए कांग्रेसी नेता महात्मा गांधी प्रतिमा पहुंचे जहां कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा पूंजीवादी सरकार के खिलाफ में नारे लगाते हुए उद्बोधन दिया गया। उसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली रूप में स्टेशन चौक पहुंचे।

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि केंद्र सरकार के घोर पूंजीवाद के देश में जगजाहिर है। विधायक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि मोदी जी अडानी के कंपनी में लगातार पैसा लगा रहे है। और लगातार अडानी की कंपनी डूब रही है। जिसके चलते पूरे देश में आक्रोश का माहौल बन रहा है।
कांग्रेस लड़ाई आखरी तक लड़ते रहेगी जब तक राहुल गांधी जी को न्याय न मिल जाए।










