बिलासपुर -इंदौर फ्लाइट बंद करने पर नागरिक उड्डयन मंत्री का पुतला दहन ….!!

जनसंघर्ष समिति ने 31 मार्च को बिलासपुर बंद कराने किया ऐलान।

बिलासपुर । बिलासपुर में हवाई जनसंघर्ष समिति ने शुक्रवार को एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा मचाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री का पुतला दहन भी किया। इसके साथ ही अब आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 31 मार्च को बिलासपुर बंद करने का ऐलान किया है।

दरअसल, एक मार्च 2021 को बिलासपुर से शुरू हवाई सुविधा पर अब धीरे-धीरे ग्रहण लग रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले सुनियोजित तरीके से बिलासपुर- भोपाल फ्लाइट को महज तीन माह के भीतर ही बंद कर दिया। यहां हवाई सुविधा बढ़ाने और एयरपोर्ट के विकास की मांग को लेकर एक तरफ लगातार विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार हवाई सुविधाएं बंद करने पर का काम कर रही है। जबकि, बिलासपुर से महानगरों के लिए उड़ान शुरू करने की कोशिश होनी चाहिए।

बिलासपुर में हवाई सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर किया प्रदर्शन। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर में हवाई सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

शुक्रवार से एलायंस एयर कंपनी ने बिलासपुर-इंदौर की उड़ान को भी बंद कर दिया है, जिसके विरोध में आंदोलन शुरू हो गया है। शुक्रवार को हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन भी किया गया।

अब 31 मार्च को बिलासपुर बंद का आह्वान


हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि केंद्र में भाजपा की सरकार काबिज होने और सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रहते विमानन कंपनी लगातार उड़ानों को बंद कर रही है। कमजोर नेतृत्व का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। निजी विमानन कंपनी अंचलवासियों से सुविधाएं छिन रही है और दूसरी तरफ इंदौर और जबलपुर को तीन नई उड़ाने मिल गई हैं। समिति ने बंद उड़ानों को तत्काल शुरू करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। आंदोलन की अगली कड़ी में 31 मार्च को बिलासपुर बंद करने का आवाहन किया गया है।