पुलिस अधीक्षक ने किया अति सवेंदनशील क्षेत्रों आकस्मिक दौरा ….

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी

जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई के
पुलिस कप्तान माननीया सुश्री अंकिता शर्मा पहुंचे जिले के अतिसंवेदनशील इलाके के थानो एवं कैंपों मे…

सभी अधिकारी – कर्मचारियों एवं अति संवेदनशील क्षेत्र छोटा लामरा थाना बकरकट्टा के स्कूली बच्चों के बीज बहुच कर उपहार सामग्री वितरण कर उत्साहवर्धन किए


ज़िले के पुलिस कप्तान से मिल कर अंचल के स्कूली बच्चों का उत्साह देखते हि बन रहा था!

खैरागढ़ छुइखदान गंडई पुलिस कप्तान द्वारा क्रमशः DRG थाना गातापार , आईटीबीपी गातापार कैम्प मलेदा, कैम्प भावे, थाना बकर्कट्टा , थाना साल्हेवारा तथा थाना के सभी स्टाफ़ से मिलकर कुशल क्षेम जानने के साथ साथ , सुरक्षा , साफ़-सफ़ाई हथियारों के रख रखाव व हैंड्लिंग

सम्बन्धी मर्गदर्शन दिए,


जिसमें गातापार में DRG बल व थाना गातापार का भ्रमण किए इस अवसर पर AC आईटीबीपी गातापार श्री श्याम लाल , घाघरा कंपनी प्रभारी CC भुवन बोरा थाना प्रभारी गातापार SI कृष्ण कुमार बघेल, DRG प्रभारी SI जीतेन्द्र डहरिया सलहेवारा प्रभारी SI रामनरेश यादव ,HC आशीष वर्मा उपस्थित रहे ,
घाघरा कैम्प का गहनता से निरक्षरण किए अधिकारी जवानों से हाल जानकार , तकनीकी आवश्यकता, सुरक्षा , हथियारों का रख-रखाव और सबसे आवश्यक जवानों कि मानसिक स्थिति सूद्रीन रखने , खेल को प्रोत्साहित किए,

जिनसे CGP+ ITBP के संयुक्त अभियान को और सुनियोजित तरीक़े से संचालित करने सम्बन्धी चर्चा किए, तथा सभी थाना व कैम्प प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्र में अभियान व रणनीति के सम्बंध में अधिक सक्रिय रहने, जनता से मेल मिलाप करने , एलाके में शांति व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए. 🔹जिससे सभी अधिकारी कर्मचारियों में

पुलिस नए ऊर्जा का संचार दिखाई दिया ।